फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के पीएमश्री विद्यालयों के छात्र जल्द ही रोबोटिक्स, ड्रोन, कोडिंग और डेटा एनालिसिस जैसे विषयों की पढ़ाई कर सकेंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने 99 लाख रुपये टेंडर आमंत्रित किया है। इन विषयों की पढ़ाई शुरू होने से सरकारी स्कूलों के छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जुड़ने का अवसर मिलेगा। प्रदेश सरकार राजकीय स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इस दिशा में शिक्षा व्यवस्था में कई अहम बदलाव किए गए हैं। जैसे सरकारी स्कूलों के भवनों को चरणबद्ध तरीकों से नए सिरे से बनाया जा रहा है। इसके अलावा विज्ञान एवं कंप्यूटर प्रयोगशालाएं बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। वहीं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आज की आवश्यकता के अनुसार पाठ्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। ...