बिहारशरीफ, अप्रैल 8 -- पीएमश्री विद्यालयों में चालू सत्र से शुरू होगी छठी से 12वीं कक्षाओं तक की पढ़ाई जिले के 25 मध्य विद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों को पीएमश्री स्कूलों में किया गया संविलयन डीईओ ने बीईओ व प्राचार्यों को भेजा पत्र, विभागीय नियम के अनुसार काम करने का दिया आदेश विद्यालय शिक्षा समिति व प्रबंध समिति पूर्व की तरह अलग-अलग करेंगी काम फोटो : स्कूल अंडवस : पीएमश्री विद्यालय के लिए चयनित अबुल कलाम आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडवस में शिक्षक व छात्र। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में चयनित पीएमश्री विद्यालयों, जिनमें नौवीं से बारहवीं कक्षाओं तक की पढ़ाई होती थी, चालू सत्र से छठी से 12वीं कक्षाओं तक की पढ़ाई शुरू करायी जाएगी। जिले में 25 मध्य विद्यालयों की छठी से आठवीं कक्षाओं के छात्रों व शिक्षकों को पीएमश्री स्कूलों म...