चित्रकूट, दिसम्बर 16 -- चित्रकूट, संवाददाता। मिशन शक्ति सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के तहत बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अभियान चलरहा है। जिसमें पीएमश्री परिषद विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को सुरक्षा के गुर सिखाए जा रहे है। जिससे वह खुद के साथ ही अपनी बहनों की भी सुरक्षा करने में सक्षम होंगी। ट्रेनर श्याम सुंदर यादव ने बताया कि बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राएं प्रशिक्षण में सहभागिता ले रही है। सभी को आत्मरक्षा के गुर, स्किल, खेत-खलिहानों, बसों और ट्रेनों में खुद के साथ ही दूसरों की रक्षा करने के लिए तैयार किया जा रहा है। कंपोजिट विद्यालय सेमरिया चरणदासी में छात्राओं को 24 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाध्यापिका पुष्पा देवी शिवहरे ने कहा कि छात्राओं...