एटा, दिसम्बर 20 -- जनपद में संचालित पीएमश्री स्कूलों में मौजूद संसाधनों का सत्यापन होगा। इसकी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन से विद्यालयों में संसाधन उपलब्धता के आधार पर बजट का आवंटन किया जाएगा। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि डीएम की ओर से भौतिक सत्यापन में जनपद में संचालित 15 पीएमश्री विद्यालयों में व्यवसायिक कौशल शिक्षा, इंटीग्रेटेड साइंस लैब, शैक्षिक गुणवत्ता समेत कई मानक परखे जाएंगे। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। भौतिक सत्यापन में स्कूलों में पठन-पाठन समेत अन्य व्यवस्थाएं अव्वल होंगी। तब बजट भी उसी आधार पर ज्यादा मिलेगा। स्कूल में व्यवस्थाएं कितनी बेहतर हैं। इसका आकलन जिलाधिकारी करेंगे। इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन में भेजी जाएगी। इसके बाद स्कूलों को जारी होने वाले बजट का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 15 पीएमश्री...