वाराणसी, फरवरी 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बनारस के पीएमश्री विद्यालयों के शिक्षकों की ओरिएंटेशन कार्यशाला बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ में आयोजित की गई। इसमें 15 परिषदीय पीएमश्री विद्यालयों और माध्यमिक पीएमश्री विद्यालयों के 56 शिक्षकों ने भाग लिया। शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह और वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन पांडेय ने किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी संजय यादव ने शिक्षकों को अपने विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में स्थापित करने के लिए कार्ययोजना बताई। उन्होंने इको क्लब का गठन कर पर्यावरण के प्रति जागरूक करना, स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण, हर्बल किचन गार्डन, ग्रीन स्कूल गतिविधियां, जल संरक्षण, सुव्यवस्थित पुस्तकालय, खेलकूद प्रतियोगिता, वार्षिकोत्सव, एक्सपोजर विजिट, मीना मंच, कैरियर गाइडेंस कार्य...