मधुबनी, मार्च 7 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शहर के 28 स्कूलों का भविष्य अब और उज्ज्वल होने जा रहा है। प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के तहत इन स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इन स्कूलों में कक्षा छह से 12 वीं तक की पढ़ाई के लिए एकीकृत योजना तैयार की गई है, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इसके तहत प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों को पूरी तरह क्रियाशील बनाया जाएगा, ताकि विज्ञान एवं अन्य विषयों की पढ़ाई में छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि यह स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिकोण से मील का पत्थर साबित होगा। पीएम श्री योजना में शामिल किए जाने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण और संसाधन उपल...