छपरा, अप्रैल 26 -- अब कक्षा 6 से 12 तक की होगी पढ़ाई नगरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बी बी राम प्लस टू विद्यालय नगरा को प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पी एम श्री योजना के तहत चयनित किया गया। इस चयन के बाद अब इसी शैक्षणिक सत्र से यहां कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्रों के लिए पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है। इस योजना के तहत विद्यालय को आधुनिक संसाधनों से युक्त किया जाएगा जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और नवाचार आधारित शिक्षा मिल सकेगी। अब तक यह विद्यालय सिर्फ 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए था,लेकिन चयन के बाद इसकी शैक्षणिक सीमा बढ़ा दी गई है। प्रभारी प्राचार्य मानवेंद्र प्रसाद सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई होती थी लेकिन अब पीएमश्री योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई शुरू हो गई है। उत्क्रमित मध...