बोकारो, जून 3 -- पीएमश्री मध्य विद्यालय माराफारी बांसगोड़ा से दो शिक्षक सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत हुए शिक्षक बिपीन बिहारी प्रसाद व मंजु कुमारी को स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार झा ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते हैं। स्कूल के इन दोनों शिक्षकों ने अपनी मेहनत से इस स्कूल को पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित कराने में अपनी अहम भुमिका निभाई। इसलिए यह स्कूल उन्हें हमेशा याद करता रहेगा। मौके पर स्कूल के शिक्षक डा. संगीता पाठक, बिरेन्द्र गुप्ता, कृष्णनंद शर्मा व कुमारी किरण ने भी उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मनित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...