बिहारशरीफ, अप्रैल 3 -- पीएमश्री प्लस टू स्कूल में भेजे जाने पर भड़के मिडिल स्कूल के छात्र घाटकुसुम्भा पुल के समीप शेखपुरा-बड़हिया रोड को किया जाम कहां, पीएमश्री प्लस टू स्कूल में पहले से नौ सौ नामांकन और कमरे मात्र छह फोटो 03 शेखपुरा 01 - घाटकुसुम्भा में शेखपुरा-बड़हिया रोड को जाम करते स्कूली छात्र। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। घाटकुसुम्भा मिडिल स्कूल में नामांकित छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी गुरुवार को सड़क पर उतर आये। पीएमश्री ललित नारायण मिश्र प्लस टू स्कूल, घाटकुसुम्भा में छठी से आठवी कक्षा के छात्रों को नामांकन कराने का विरोध किया। चिलचिलाती धूप की परवाह किये बिना छात्रों ने घाटकुसुम्भा पुल के समीप शेखपुरा- बड़हिया रोड को जाम कर दिया। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सड़क जाम रहने के बाद बीडीओ व कोरमा थाने की पुलिस पुहंची। बीडीओ द्वारा...