चाईबासा, सितम्बर 10 -- मझगांव, संवाददाता। पीएमश्री प्लस टू मझगांव में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों को उपहार भेंट किए और रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का संकल्प लिया। स्कूल के प्राचार्या सविता बिरुवा ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मुख्य अतिथि मझगांव थाना प्रभारी उपेंद्र नरायण सिंह ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत की शिक्षा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और बच्चों को स्कूलों में जाने और शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया था। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने संगीत,नाटक,ग्रुप डांस से सभी का मन मोह लिया। मौके पर शिक्षिका प्रेमलता,मोनिका मुर्खी, रंजिता किड़ो, अजित, श्याम सुन्दर,पार्वती कुमारी आदि उपस्थित थे।

ह...