जामताड़ा, जनवरी 21 -- पीएमश्री नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक प्रदर्शनी, छात्रों के नवाचारी सोच की सराहना बिंदापाथर, प्रतिनिधि। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय,तांबाजोर परिसर में बुधवार को शैक्षणिक प्रदर्शनी सह विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईटीडीए निदेशक जुगनू मिंज मौजूद थे। उनके साथ आरके प्लस टू विद्यालय नाला के प्रधानाध्यापक उत्तम कुमार तथा ईएमआरएस के प्राचार्य मोहम्मद नसीम अख्तर ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मौके पर अतिथियों ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न शैक्षणिक व विज्ञान आधारित प्रोजेक्ट्स का बारीकी से जायजा लिया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। साथ ही छात्रों को नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं प्रदर्शनी के मूल्यांकन के लिए ...