मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चे ने सोमवार को प्राचार्य राम सिंह के नेतृत्व में पड़रिया कला और ककरद में गाजेबाजे के साथ जागरूकता रैली निकाल कर स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों में झाड़ू और डस्टबीन का वितरण किए। बच्चों ने ग्रामीणों को संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूक किए। नवोदय विद्यालय के बच्चों ने गांव में पहुंच कर ग्रामीणों को गंदगी और जल जमाव से होने वाली मच्छर जनित संचारी रोग पर विस्तृत जानकारी साझा किए। साथ ही गांव में सामूहिक बस्तियों में डस्टबिन रख कर गांव की महिलाओ को झाड़ू वितरित कर सफाई भी किए। रैली में बैनर पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिए। कार्यक्रम में पड़रिया के संतोष तिवारी और प्रधान ककरद ने कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग करते हुए बच्चों का म...