पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत। पीएमश्री माध्यमिक कालेजों के निरीक्षण करने के लिए जल्द ही भारत सरकार की टीम के आने की संभावना है। इसी को लेकर पीएमश्री ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में निरीक्षण को व्यवस्थाएं दुरुस्त होने लगी है। कालेज के मुख्य भवन की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है। भवन की रंगाई पुताई का काम शुरू कर दिया गया है। ताकि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी न मिलने पाए। आने जाने वाले रास्तों की सफाई की जा रही है। पिछले दिनों डीआईओएस राजीव कुमार ने ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज और जीजीआईसी का निरीक्षण कर प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...