पाकुड़, सितम्बर 25 -- महेशपुर। एक संवाददाता पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर-महेशपुर पाकुड़-1 की टीम ने हाल ही में संपन्न 64वें संस्करण अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल भावना और अनुशासन से सबका मन जीता तथा "बेस्ट फेयर प्ले अवार्ड" प्राप्त किया। इस टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार आयोजित एन.वी.एस. राष्ट्रीय प्री-सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी उपलब्धि के आधार पर विद्यालय की टीम को 64वां अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 में भाग लेने का अवसर मिला। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय वायुसेना के तत्वावधान में 2 सितंबर से 11 सितंबर तक बेंगलुरु में किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुल 36 टीमों ने भाग लिया। जिनमें से ...