बिहारशरीफ, अगस्त 20 -- पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मनी सद्भावना दिवस पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को लोगों ने किया नमन, दी श्रद्धांजलि फोटो : पीएमश्री स्कूल : शेखपुरा पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती समारोह में सद्भावना दिवस पर शामिल लोग। शेखपुरा, निज संवाददाता। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती समारोह मौके पर सद्भावना दिवस पर लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार ने कहा कि ग्रामीण परिवेश की प्रतिभाओं को शिखर तक पहुंचाने वाले और नवोदय विद्यालय की परिकल्पना करने वाली योजना को मूर्त रूप देने वाले स्व. राजीव गांधी आज भी हमारे बीच अमर हैं। इस समारोह में पेंटि...