बोकारो, जुलाई 5 -- जिले के तेनुघाट स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इच्छुक व योग्य छात्र इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई तक है। शनिवार को विद्यालय प्रबंधकारणी समिति जनवि तेनुघाट अध्यक्ष सह उपायुक्तअजय नाथ झा ने जरूरतमंद व आहर्तापूर्ण करने वाले जिले के छात्रों को तय तिथि तक आवेदन करने का अपील किया है। विद्यालय के प्राचार्य विपीन कुमार ने जानकारी दी कि नामांकन परीक्षा में वही छात्र शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने वर्ष 2024-25 में आयोजित 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण किए हों। साथ ही, अभ्यर्थी बोकारो जिला का निवासी होना चाहिए। जिसमें कामर्स संकाय में 10 सीटें व साइंस संकाय में 15 सीटें रिक्त है। यह नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह...