घाटशिला, नवम्बर 22 -- बहरागोड़ा।शनिवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बालिकुड़िया में स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के सांस्कृतिक कला केंद्र में पंचायती राज मंत्रालय (भारत सरकार) के तत्वावधान में लोकतंत्र की पाठशाला के अंतर्गत आदर्श युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्राह्मणकुंडी पंचायत के मुखिया रणजीत सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई।जिसके बाद बच्चों द्वारा ग्राम सभा की कार्यवाही का संचालन शुरू हुआ। कार्यक्रम में रचना कुमारी ने बाल मुखिया,राकेश कुमार ने पंचायत सचिव तथा अन्य छात्र-छात्राओं ने विभिन्न भूमिकाएँ निभाते हुए ग्राम सभा की गतिविधियों को प्रस्तुत किया। मंच संचालन कक्षा 11 की छात्रा निल्लम सिंह ने किया। कार्यक्रम की रूपर...