बलिया, मार्च 13 -- बलिया, संवाददाता। पीएमश्री परिषदीय विद्यालयों के जनपदीय खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। एक दिवसीय प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन (सर्वजेता) का खिताब पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय नरही नम्बर एक ने जीता। उसे 39 अंक हासिल हुए, जबकि 27 अंक के साथ सोनाडीह की टीम दूसरे नम्बर पर रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई तथा कबड्डी व खो खो खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बीएसए ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन व नेतृत्व का पाठ पढ़ाता है। प्राथमिक बालक में कबड्डी व खो खो दोनों वर्गों में प्रावि नरही नम्बर एक की टीम विजेता रही। 50 मीटर दौड़ में नगरा के सत्यप्रकाश, अमृतपाली के आयुष व सीसोटार के राज तथा 100 ...