लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- जिले के चयनित 14 पीएमश्री विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को एक्सपोजर विजिट पर ले जाया जाएगा। बीएसए ने इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है। कक्षा 6, 7 व 8 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जिले के अंदर या निकट के जिले में एकदिवसीय एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। इसमें या ध्यान रखा जाएगा कि बालक बालिका व विभिन्न वर्ग के बच्चों को समान अवसर मिलें। इसके अलावा विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता नवंबर के तृतीय शनिवार को स्कूलों में आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...