लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में मंगलवार को इनर व्हील लखनऊ क्लब की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में छात्राओं को एचपीवी की वैक्सीन लगाई गयी। यह वैक्सीन ह्यूमन पपीलोमा वायरस एवं सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा प्रदान करती है। स्कूल की 6 से 11 वीं की कक्षाओं के छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन की यह दूसरी डोज लगायी। पूजा सेठ एवं संगीता मित्तल के समन्वयन में स्वस्थ एवं सुरक्षित विकसित भारत के निर्माण के क्रम में इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की उपायुक्त सोना सेठ और प्राचार्य गोविन्द दूबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...