कौशाम्बी, अक्टूबर 14 -- पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स स्टेशन मनौरी में सोमवार को नवनिर्मित वोकेशनल लैब का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि एयर कमोडोर सीके रस्यारा एओसी 24 ईडी एयर फोर्स स्टेशन मनौरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अजय कुमार मिश्र उप आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद नई प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। अतिथियों ने विद्यालय की निरंतर प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि वोकेशनल शिक्षा विद्यार्थियों में कौशल विकास, नवाचार और आत्मनिर्भरता की भावना को सशक्त बनाती है, जो स्किल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के विजन के अनुरूप है। प्राचार्य मनीष कुमार त्रिपाठी ने स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार...