घाटशिला, अगस्त 7 -- गालूडीह। गालूडीह पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय होने के बाद से विधालय छात्राओं के पठन पाठन से लेकर म्युजिक समान,कुसी,टेबल ,लैब का समान सभी लगातार आना शुरू हो गया है।जो अब जगह के अभाव में 5 कमरा का समान 2 कमरा में रखा जा रहा है। इससे छात्राओं को उससे मिलने वाले लाभ से वह वंचित हो रहा है । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वर्तमान में 450 छात्राएं है छठी का नामकरण के बाद जो बढ़कर 525 हो जाएगा।विधालय में मात्र 7 क्लास रूम है जिसमें सभी बच्चे दिक्कत के साथ पढ़ाई कर रहे हैं। कस्तूरबा में छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है।विधालय को लगभग 10 क्लास रूम की जरूरत है।उसी तरह सोने को लेकर छात्राओं को परेशानी हो रही है।बता दें कि पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय होने के बाद से पीएम श्री में सरकार की सारी व्यवस्था...