देवरिया, मार्च 3 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रामपुर कारखाना के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय करमहा में नौनिहालों ने कैरियर मेले का आयोजन किया। बच्चों ने बने विभिन्न मॉडल के जरिए अपने रुझानों का प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद यासिर की देखरेख में पांचवी के बच्चों ने सोलर सिस्टम और चंद्रायन का मॉडल बनाया। मेले में बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से विभिन्न तरह के क्रॉफ्ट एवं मॉडल बनाकर लोगों को जागरुक किया। खंड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र कुमार भारती ने बच्चों के बने मॉडल का निरीक्षण किया। श्री भारती ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरुप शिक्षा दी जा रही है इस दौरान प्रधानाध्यापक यासिर अफजल, निर्भय कुमार, आफताब आलम, अयूब सिद्दीकी, ख्वाजा अहमद, शमीउद्दीन,राजन सिंह, ग्राम प्रधान पति इमाम हुसैन, अहमद रज़ा, राना सिद्दीकी, सुनीता देवी, अनीशा...