गौरीगंज, दिसम्बर 20 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के उत्तरपाटी स्थित पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य, गायन, भाषण, संवाद, वाद-विवाद सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों की प्रतिभा और आत्मविश्वास से भरपूर प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ। कार्यक्रम में अखिलेश सिंह, गौरीशंकर मिश्र, महेंद्र सिंह, मनोज तिवारी सहित अनेक शिक्षकगण एवं गणमान्य ल...