कन्नौज, नवम्बर 29 -- कन्नौज। पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय बेहरिन में हम बनेंगे हुनरमंद कार्यक्रम के तहत बच्चों ने सर्दियों के लिए दालों से प्रोटीन युक्त सूप बनाना सीखा। शिक्षक रोशनी दुबे ने छात्राओं सूप बनाने का तरीका सिखाया। शिक्षक ने बताया कि सर्दियों के मौसम में सूप पीना स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छा होता है। छात्रा अनुष्का, कार्तिक, नैंसी, नारायण को सिखाया। शिक्षक अतुल कुमार दीक्षित ने मिट्टी से मूर्ति बनाना, स्कैच बनाना, शिक्षक गुंजन भदौरिया ने पुराने अखबार से फ्लावर, लिफाफे, शिक्षक सुमित गुप्ता ने पुराने कपड़ों, रुई की सहायता से पपेट निर्माण, शिक्षक प्रदीप कुमार ने जैविक खाद बनाना सिखाया। शिक्षक आशुतोष दुबे ने बताया कि बच्चों को हुनरमंद बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ। बीएसए संदीप कुमार ने छात्रों को हुनर को देखकर सराहा। बच्चों से इस...