रामपुर, मई 12 -- चमरौआ ब्लॉक के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय मुड़ियाखेड़ा में मदर्स-डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल में छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं के सम्मान में गीत, नृत्य और कविताएं प्रस्तुत की। प्रधानाध्यापक छत्रपाल सिंह ने कहा कि मां केवल परिवार की आधारशिला ही नहीं, बल्कि बच्चों की प्रथम गुरु भी होती हैं। बच्चों ने अपनी माताओं के लिए कार्ड और उपहार बनाकर उन्हें भेंट किए। बच्चों द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर माताओं ने अपने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस अवसर पर छत्रपाल सिंह,रीना कुमारी,विवेक कुमार,अनिल शर्मा,सरोज देवी,नलिनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...