बस्ती, अप्रैल 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। राज्य परियोजना निदेशालय की टीम गुरुवार को कुदरहा ब्लॉक के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पाऊं पहुंची। टीम ने विद्यालय का निरीक्षण किया और सुविधाओं के साथ ही एमडीएम की गुणवत्ता देखी। टीम ने छात्र-छात्राओं से भी संवाद कर हकीकत परखी। निदेशालय से नामित टीम में उप्र मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के उप निदेशक हिफजुर्रहमान और एससीईआरटी के सहायक उप निदेशक अजीत सिंह जांच को पहुंचे तो खलबली मच गई। दो सदस्यीय टीम के साथ विभागीय अफसरों ने करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण करते हुए व्यवस्था देखते रहे। छात्र-छात्राओं व अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका देखी। क्लास रूम व शौचालय आदि का निरीक्षण किया। अफसरों ने कार्यालयी अभिलेखों को खंगाला, मध्याह्न भोजन में प्रयोग की जा रही खाद्य सामग्री के पैकेट को देखा। एक्सपायरी और क्वालिटी का गहनता ...