मिर्जापुर, फरवरी 14 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के ककरद, कन्हईपुर का पीएम श्री और माडल स्कूल के लिए पथरौर व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का चयन किया गया है। इन विद्यालयों का इसी सत्र में कायाकल्प कराया जायेगा। बीडीओ शरद कुमार सिंह ने शुक्रवार को चयनित माडल स्कूल पथरौर का निरीक्षण कर कायाकल्प कराने की रूप रेखा तैयार की गई है। इसके तहत विद्यालय में बाल संसद, खेल मैदान, बाउंड्री उच्चीकृत, झूला, खेल के अन्य उपकरण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, डायनिंग शेड, बैडमिंटन कोर्ट, सीसी रोड बू/इंटरलाकिंग, पाथ वे, मुख्य गेट के तत्काल निर्माण के लिए ग्राम सचिव आशीष यादव प्रधान रामनरेश को कड़े शब्दों में निर्देश दिए। कहाकि तत्काल विद्यालय का कायाकल्प कराया जाए। निरीक्षण में बीडीओ के साथ जेई एमआई बृजमोहन, प्रधान, ग्राम सचिव सुजीत सिंह, आदि रहे।

हिं...