हजारीबाग, दिसम्बर 6 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड के खरना स्थित पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक अबुल हसन सहायक आचार्य के रूप में चयनित हुए हैं। विगत 28 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इसे लेकर शनिवार को विद्यालय में शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने भी उन्हें उपहार देकर विदाई दी। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक चिंतामणि प्रसाद ने कहा कि फरवरी 2008 में इन्होंने विद्यालय में योगदान दिया था। 17 वर्षों तक इनकी शैक्षणिक सेवा काफी बेहतर रही और हमेशा शिक्षा के प्रति समर्पित रहे। खुशी की बात है कि अब इनका चयन सहायक आचार्य के रूप में हुआ है। सभी ने उनके बेहतर उ...