पटना, जनवरी 27 -- पटना, कार्यालय संवाददाता। पीएमश्री योजना के तहत राज्य के 26 जिले के चयनित पीएमश्री स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों का तीन दिवसीय आवासीय नवाचार क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण बुधवार से शुरू होगा। इसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों को तकनीक और नवाचार आधारित शिक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें डिजाइन थिंकिंग, आसपास की समस्याओं को पहचान कर उनका वैज्ञानिक समाधान खोजने, स्कूलों को रिसर्च एंड इनोवेशन हब के रूप में विकसित करने, प्रोटोटाइप निर्माण, लैब का प्रयोग आदि को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पटना स्थित चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में होगा। तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के लिए पटना के एक समेत 26 जिले के 69 स्कूलों के छात्र और शिक्षकों को चयन किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यह शिक्षक-छात्र विद्...