जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- भारत सरकार की ओर से लागू प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) का लाभ अब मिलने लगा है। कोल्‍हान प्रमंडल के कुल 346 प्रतिष्‍ठानों ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया है। इस योजना के अंतर्गत 1 अगस्त 2025 से अबतक कुल 2031 नए युवाओं ने पहली बार नौकरी प्राप्‍त की है। इसके अलावा 7724 व्‍यक्तियों को रोजगार मिला है, जो पहले भी कार्यरत रह चुके हैं। योजना के अंतर्गत पहले चरण में पहली बार नौकरी करने वाले युवक-युवतियों को पहले वेतन के साथ कुल 15 हजार का अतिरिक्‍त भुगतान मिलेगा, जो दो किस्‍त में प्रदान किया जाएगा। वहीं, दूसरे चरण में नियोक्‍ताओं को प्रोत्‍साहन स्‍वरूप प्रत्‍येक अतिरिक्‍त कर्मचारी पर दो वर्ष तक 3000 रुपये प्रति माह तक की राशि प्रदान की जाएगी। विनिर्माण इकाइयों को यह लाभ चार वर्ष तक मिलेगा। योजना के त‍...