रांची, जुलाई 28 -- तोरपा, प्रतिनिधि। शहीद वाल्टर गुड़िया तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में भगत इलेक्ट्रॉनिक पीएमपी की टीम एवं बालिका वर्ग में तोरपा फुटबॉल क्लब की टीम ने विजेता का खिताब जीता। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सुदीप गुड़िया, विशिष्ट अतिथि जिला बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष जुबैर अहमद, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी ने विजेताओं को नगद पुरस्कार तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। इसके पूर्व विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मुकाबले की शुरुआत की। सोमवार को प्रतियोगिता के बालक वर्ग का फाइनल मैच भगत इलेक्ट्रॉनिक पीएमपी एवं एमएससी खूंटी की टीम के बीच खेला गया जिसमें भगत इलेक्ट्रॉनिक पीएमपी की टीम ने ...