पिथौरागढ़, जून 14 -- पिथौरागढ़। कनालीछीना के चमडुंगरी व सतगढ़ रहने वाले खाताधारक कविराज सामन्त एवं गीता कापड़ी की मृत्यु के उपरान्त उनके नामिनी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा का लाभ मिला हैं। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि उन दोनो खाताधारको ने पीएमजेजेबीवाई के तहत अपना बीमा कराया था। उनकी मृत्यु के उपरान्त ब्रांच मैनेजर ने नामिनी क्रमशः मिलाप सिंह सामन्त व साविभी देवी के खातों में दो लाख की धनराशि डाली हैं। ब्रांच मैनेजर ने अन्य लोगो से भी इस योजना से जुड़ने की अपील की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...