पिथौरागढ़, जून 14 -- कनालीछीना। क्षेत्र के चमडुंगरी व सतगढ़ रहने वाले खाताधारक कविराज सामन्त एवं गीता कापड़ी की मृत्यु के उपरान्त उनके नामिनी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा का लाभ मिला है। एसबीआई कनालीछीना के ब्रांच मैनेजर आनन्द सिंह बिष्ट ने बताया कि उन दोनों खाताधारकों ने पीएमजेजेबीवाई के तहत अपना बीमा कराया था। उनकी मृत्यु के उपरान्त ब्रांच मैनेजर बिष्ट ने नामिनी क्रमशः मिलाप सिंह सामन्त व सावित्री देवी के खातों में दो लाख की धनराशि हस्तांतरित की है। ब्रांच मैनेजर ने अन्य लोगों से भी इस योजना से जुड़ने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...