अल्मोड़ा, जनवरी 14 -- सल्ट, संवाददाता। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सल्ट के पैसिया-मन्हैत से डंगूला मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य पर अनियमितता बरतने पर विभाग ने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की है। ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है। पीएमजीएसवाई के तहत पैसिया-मन्हैत से डंगूला मोटर मार्ग पर सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। 14.426 किमी की इस सड़क का सुधारीकरण 10.1024 करोड़ रुपये से किया जा रहा है। इसका कार्य पिछले साल अक्तूबर माह में पूरा होना था, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया है। अब काम शुरू हुआ है तो उसमें अनियमितता बरती जा रही हैं। सड़क बनने से पहले ही स्कबर जमीन में धंस गया है। दोनों ओर की दीवारें बिना सीमेंट के ही मिट्टी का भरान कर बनाई जा रही हैं। जो खतरनाक साबित हो सकता ह...