देहरादून, जुलाई 30 -- उत्तराखंड  पीएमजीएसवाई  कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने पीएमजीएसवाई ठेकेदार पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में पुलिस को चेतावनी दी गई जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर ठेकेदार प्रदेशभर में हड़ताल करेंगे। उत्तराखंड  पीएमजीएसवाई  कांट्रेक्टर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल बुधवार दोपहर पुलिस मुख्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने डीजीपी के जनसंपर्क अधिकारी आशीष भारद्वाज को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि संगठन के सदस्य  जगदीश चंद्र पांडे पर बीते 27 जुलाई को जानलेवा हमला हुआ। यह घटना अत्यंत गंभीर और शर्मनाक है। कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद किसी भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का दायित्व है। ऐसे अपराधियों को संरक...