पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। गढ़वा निवासी धर्मेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर पलामू के सुधा हेल्थ केयर हॉस्पिटल पर ईलाज के नाम पर अधिक बिल लेने की शिकायत की है। पत्र के आलोक में पीएमओ से गढ़वा सिविल सर्जन को जांच के लिए निर्देशित किया गया। फलत: गढ़वा के सिविल सर्जन ने विस्तृत जांच के लिए पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव को पत्र की कॉपी भेजी है। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गढ़वा के सिविल सर्जन कार्यालय से जांच के लिए अनुरोध भेजा गया है जिसके तहत उन्होंने संबंधित अस्पताल को पूरी रिपोर्ट देने के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है। एक दो दिनों में संबंधित अस्पताल पूरी रिपोर्ट देगा जिसके बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। वहीं सुधा हेल्थ केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ रोहित पांडेय ...