हजारीबाग, मई 19 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। रविवार देर रात हजारीबाग में चोरों ने प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर आसीन अधिकारी रविरंजन के रामनगर-विष्णुपुरी मार्ग अंतर्गत जगदीश कॉलोनी स्थित उनके आवास को निशाना बनाया। उनके घर की दो अलग-अलग खिड़कियों को तोड़कर चोर घर में घुसे। वहां दो कमरों में अलमीरा, बक्शे, ब्रीफकेस आदि के लॉक तोड़ बेशकीमती सोने-चांदी की ज्वेलरी, कपड़े और बर्तन लेकर चंपत हो गए। अलग-अलग दो खिड़कियों का ग्रिल और उसमें लगे दरवाजे को तोड़कर चोरी की गई। पड़ोसी से सूचना मिलने पर 19 मई को रविरंजन की मां मिथिलेश देवी यहां घर पहुंची, तो देखने के बाद पता चला कि चोरी हुई है। दोनों कमरों में सामान बिखरे पड़े हैं। ब्रीफकेश, बक्शे, अलमीरा आदि के लॉक टूटे हुए हैं। इस चोरी से अमूमन पांच लाख रुपए का नुकसान बताया गया है। इस सं...