वाराणसी, जनवरी 28 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता पीएमओ की दो सदस्यीय टीम ने रविवार को दुर्गाकुंड के सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। पीएमओ की हाइ प्रोफाइल टीम की विजिट के दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने उन्हें अपडेट किया। टीम करीब आधे घंटे तक परिसर में रही और वेल्सपन इंजीनियरिंग कंपनी के विशेषज्ञों से तकनीकी पक्ष के बारे में जानकारी ली। पीएमओ की टीम ने बायोरिएक्टरों, ग्लास फिल्टरों की कार्यप्रणाली समझी। बैक्टीरिया के बारे में पूछा और फ्लोटिंग बायोरिएक्टरों से सफाई पर पूछताछ की। वहीं दुर्गाकुंड परिसर के जीर्णोद्धार के लिए हो रहे कार्यों को देखा। टीम ने आगामी दिनों में जल की शुद्धता, पारदर्शिता समेत अन्य परिणामों पर बातचीत की। साथ ही फव्वारा की मरम्मत और स्ट्रीट लाइटों के बारे में पूछा। इस दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन, ...