वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ट्रेनों में वीआईपी कोटे के लिए आवेदन में फर्जीवाड़े का मामला वाराणसी जंक्शन (कैंट) स्टेशन पर रविवार को सामने आया। खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का कर्मचारी बताकर वीआईपी कोटे के तहत टिकट कन्फर्म कराने का प्रयास करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद से संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जीआरपी के अनुसार, शनिवार को एक व्यक्ति खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का कर्मचारी बताकर स्टेशन निदेशक कार्यालय पहुंचा था। यहां कोटे के संबंध में पूछताछ करके वह चला गया। थोड़ी देर बाद एक नंबर से स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता के व्हाट्सऐप पर वीआईपी कोटा देने के लिए मैसेज आया, जिसमें प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभ...