हजारीबाग, मई 21 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। बीते रविवार की अहले सुबह रामनगर-विष्णुपुरी मार्ग स्थित जगदीश कालोनी में पीएमओ अधिकारी रविरंजन के घर हुई चोरी कांड की छानबीन शुरू कर दी गई है। मंगलवार को सदर थाना हजारीबाग से सब-इंस्पेक्टर विपिन कुमार वर्मा सदल-बल वहां पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी रविरंजन की मां मिथिलेश देवी से चोरी गए सामान से संबंधित पूरी जानकारी ली। आसपास रहनेवाले लोगों से भी विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की। प्रथम दृष्टया इस वारदात नशेड़ियों के हाथ होने की आशंका जताई गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने गहराई से छानबीन शुरू कर दी है। पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें वारदात की हल्की झलक कैद हुई है। लेकिन चोरों के चेहरे नहीं आ पाए। चोरों ने जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया। पु...