बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- पीएमएस कॉलेज में सचिव के खिलाफ फूटा शिक्षकों का गुस्सा, उतरे सड़क पर अस्पताल चौक से सोहसराय मोड़ तक किया आक्रोश मार्च सचिव के विरोध में लगाए नारे, अस्पताल चौक पर फूंका पुतला फोटो: पीएमएस : बिहारशरीफ अस्पताल चौराहा पर बुधवार को पीएमएस कॉलेज के सचिव के खिलाफ आक्रोश मार्च करते शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। पहड़पुरा पैरू महतो सोमरी (पीएमएस) महाविद्यालय के दर्जनों शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने बिहारशरीफ की सड़कों पर में बुधवार को सचिव के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सड़कों पर आक्रोश मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में सचिव के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन और भी उग्र होगा। लोगों ने अस्पताल चौक से सोहसराय मोड़ तक आक्रोश मार्च किया। इस दौरार सचिव क...