औरंगाबाद, जुलाई 19 -- देव प्रखंड के इसरौर पंचायत में पीएमएवाई के तहत अनियमितताओं की शिकायत सामने आई है। आरोप है कि योजना की सूची में जरूरतमंद परिवारों को न शामिल कर संपन्न परिवारों के नाम शामिल किए जा रहे हैं। कुरका गांव निवासी चंदन मिश्रा ने डीएम और पीएम कार्यालय से शिकायत दर्ज की है। बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर 6 में योजना के तहत नियमों का उल्लंघन हो रहा है और उन्होंने इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है। मुखिया पंकज कुमार ने कहा कि हमें भी इस तरह की शिकायतें मिली हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि यदि कोई अनियमितता की जानकारी मिले, तो संपर्क करें। मुखिया ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...