रुद्रपुर, अगस्त 5 -- रुद्रपुर संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) 2.0 के तहत पात्रों के सत्यापन की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। पंचायत चुनाव के चलते कुछ समय के लिए यह काम रुक गया था। जिले में अब तक 8737 सेल्फ आवेदनों में से 4828 आवेदनों का सत्यापन पूरा किया जा चुका है। पीएमएवाई-जी के तहत वर्ष 2016-17 में केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को पक्के मकान देने की योजना शुरू की थी। सामाजिक, आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर पहली सूची तैयार की गई थी। इसके बाद 2018 में आवास प्लस सूची के जरिये उन परिवारों को भी योजना में शामिल किया गया जो पूर्व में छूट गए थे। अब तक ऊधमसिंह नगर जिले में करीब 10,934 जरूरतमंद परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में ऐसे गरीब परिवार अभी...