लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (पीएमएफएमई) योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रदेश के पांच मुख्य विकास अधिकारियो (सीडीओ) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इसमें आगरा की मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अमेठी के मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल, रामपुर के सीडीओ नंदकिशोर कलाल व मेरठ की सीडीओ नूपुर गोयल के नाम शामिल हैं, जिन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा ने बताया कि इन मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कृषकों की आय को बढ़ाने के क्रम में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में पीएमएफएमई एवं प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के माध्यम से समय-सम...