लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना के तहत बैंकों द्वारा आवेदनों की ऋण स्वीकृति का 98 प्रतिशत स्ट्राइक रेट है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 80 प्रतिशत है। वहीं टर्म लोन स्वीकृति की औसत अवधि 100 दिन है। वहीं अन्य राज्यों में यह अवधि 150 दिन है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है और उद्यमियों से अपील की है कि वह खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में निवेश करें। यूपी में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति के तहत उद्यमियों को तरह-तरह की छूट प्रदान की जा रही हैं। योजना में परियोजना लागत का 35 प्रतिशत यानी अधिकतम 10 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है। वहीं 1.50 करोड़ तक की परियोजनाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब तक 400 से अधिक उद्यमियों की Rs.10 ह...