पटना, मई 9 -- पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन) योजना बिहार के लोगों को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में लाभ पहुंचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने में बिहार ने एक बार फिर परचम लहराया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के सफल क्रियान्वयन और अधिक से अधिक संख्या में इससे लोगों को जोड़कर लाभ दिलाने में बिहार ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। अब तक यहां 10 हजार 296 आवेदकों को लोन देने की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसमें 6 हजार 589 इकाइयों को लोन भी जारी किया जा चुका है। यह कुल वितरण का 63 फीसदी है। मंत्रालय के अपर सचिव मिनहाज आलम की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र में बताया है, कि बिहार ने वर्ष 2024-25 में पीएमएफएमइ योजना के तहत दूसरा सर्वाधिक संचयी प्रदर्शन किया है। वार्षिक प्रदर्शन में बिहार ने ...