अलीगढ़, नवम्बर 7 -- अलीगढ़। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना के तहत राजकीय फल संरक्षण केंद्र पर गुरुवार को तीन दिवसीय बेनीफिशरी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उद्यान अधिकारियों ने योजना के लाभ के बारे में बताया। शुभारंभ उप निदेशक उद्यान बलजीत सिंह, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र आगरा व अलीगढ़ बलवीर सिंह, प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केंद्र अलीगढ़ ने किया। मुख्य अथिति उप निदेशक उद्यान ने बताया कि पीएमएफएमई योजना सूक्ष्म एवं मध्यम खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के फॉर्म लाइजेशन के लिए बहुत लाभकारी है। इस योजना में सभी सूक्ष्म एवं मध्यम खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी लाभ लेकर रोजगार के अवसर बढ़ाएं और किसानों की उपज को खराब होने से...