पूर्णिया, जनवरी 15 -- धमदाहा, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित भवन के हाउस होल्डर का सर्वे कार्य धमदाहा प्रखंड में 53 प्रतिशत पूर्ण हो चुका हैं। प्रखंड के 20 पंचायत में हाल के दिनों में हुए सर्वे में सामने आए हाउसहोल्डर का चेकर वेरिफिकेशन का यह कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस काम को पूरा करने के लिए प्रखंड के नौ आवास सहायक, नौ पंचायत सचिव एवं दो पंचायत रोजगार सेवक को लगाया गया हैं‌। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे 2.0 के तहत धमदाहा प्रखंड में कुल 34793 प्रधानमंत्री आवास योजना के हाउस होल्डर का नाम सामने आया था जिसमें अब तक 53 प्रतिशत से अधिक का चेकर सर्वे को चुका हैं। धमदाहा प्रखंड के 20 पंचायत में सोमवार तक 15922, मंगलवार के शाम तक 17806 एवं बुधवार की शाम तक 18200 लोगो...