रांची, जून 6 -- रांची, संवाददाता। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत देशभर के 8794 उद्यमियों को 300 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी वितरित की। यह राशि 884 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से जारी की गई। केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुए इस वर्चुअल कार्यक्रम में छह जोनों के लाभार्थियों को लाभ मिला। सबसे अधिक सब्सिडी मध्य क्षेत्र (91.13 करोड़ रुपये) को मिली, जबकि दक्षिण क्षेत्र को 80.26 करोड़ रुपये, पूर्वी व पूर्वोत्तर (बिहार-झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा) को 62.68 करोड़, उत्तरी क्षेत्र को 41.80 करोड़ और पश्चिमी क्षेत्र को 24.12 करोड़ रुपये की सहायता दी गई। बताया गया कि योजना के तहत अब तक 10 लाख...